खंडवा। हरसूद वन परिक्षेत्र के सोनखेड़ी गांव में हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हिरण के गले पर छर्रे के निशान हैं, शुरूआती जांच में हिरण के शिकार होने का शक जताया जा रहा है. बहरहाल, विभाग ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हरसूद के सोनखेड़ी में मिला हिरण का शव, गले पर छर्रे के निशान - छर्रे के निशान
खंडवा जिले के हरसूद वन परिक्षेत्र के सोनखेड़ी गांव में हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हिरण के गले पर छर्रे के निशान हैं. विभाग ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
![हरसूद के सोनखेड़ी में मिला हिरण का शव, गले पर छर्रे के निशान Dead body of deer found in Sonkheri of Harsud in Khandwa, bullets pellets found on neck](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:49:16:1600003156-mp-kha-01-buck-pkg-7203889-13092020140018-1309f-1599985818-617.jpg)
रविवार सुबह जिले के हरसूद तहसील के सोनखेड़ी गांव के एक खेत में वहां के स्थानीय लोगों को एक हिरण के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग का अमला फौरन मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की. वहीं वन विभाग ने हिरण की मौत के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रेंजर श्याम सिंह चौहान ने बताया कि सोनखेड़ी में हिरण का शव मिलने की सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया यही लगता है कि हिरण का शिकार करने की कोशिश की गई. इस दौरान हिरण घायल अवस्था में कुछ दूर आया होगा. वहीं शव के आसपास संदिग्ध लोगों के पैरों के निशान दिखाई दिए हैं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.