छतरपुर। जिले के काकनपुरा गांव में दलित परिवार में शादी हुई, लेकिन यहां दबंगों के डर से परिवार ने पुलिस अधिकारियों से शादी के लिए सुरक्षा की मांग की थी, ताकि उनके परिवार में होने वाली शादी में दूल्हा घोड़ी पर चढ़ सके. परिवारवालों को डर था कि कहीं दबंग उनके साथ मारपीट ना कर दें. इसी वजह से उन्होंने लिखित में एक शिकायती आवेदन टीआई सहित एसपी और कलेक्टर महोदय को दिया.
बता दें कि दूल्हे शशि कुमार के पिता और उसके ताऊ का कहना है कि 70 साल से भी अधिक वर्ष हो गए, लेकिन आज तक यहां कोई भी दलित दूल्हा घोड़ी पर नहीं चढ़ा है. लेकिन उनका मन था कि उनका बेटा घोड़ी पर चढ़कर ही अपनी दुल्हन को लेने जाए. मगर उन्हें डर था कि उनके बेटे के साथ कोई दबंग मारपीट ना कर दे. इसी वजह से उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. वहीं दूल्हे की मां मुनिया बाई का कहना है कि उसे अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही थी. इसके पहले दबंग गांव के कई बारातों एवं दलित परिवार के दूल्हों के घोड़ी चढ़ने पर उसके साथ मारपीट कर चुके हैं.