मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

संदिग्ध अवस्था में अपने घर में मृत पाए गए CSP आरसी भोज, पुलिस ने जताई ये आशंका - csp

ग्वालियर। शहर सीएसपी आरसी भोज शनिवार की सुबह अपने सरकारी आवास पर मृत अवस्था में मिले. जहां उनके रिश्तेदार बंगले पर मिलने पहुंचे थे, जिसके बाद इस बात की जानकारी हुई, इस दौरान रिश्तेदारों ने उन्हे जगाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं जगे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

ग्वालियर

By

Published : Mar 30, 2019, 11:16 PM IST

ग्वालियर। शहर सीएसपी आरसी भोज शनिवार की सुबह अपने सरकारी आवास पर मृत अवस्था में मिले. जहां उनके रिश्तेदार बंगले पर मिलने पहुंचे थे, जिसके बाद इस बात की जानकारी हुई, इस दौरान रिश्तेदारों ने उन्हे जगाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं जगे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

सीएसपी को श्रद्धाांजलि लेते लोग

पुलिस अधिकारी के मुताबिक वे रात को करीब 11 बजे के खाना खा कर सोने चले गए थे. रात में उनके साथ क्या हुआ इसका कुछ भी पता नहीं चला है. सीएसपी भोज की हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज से मौत होने की आशंका जता रहे हैं. वहीं उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद डीआरपी लाइन में रखा गया जहां रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

बता दें कि मुरैना के रहने वाले सीएसपी भोज पुलिस अफसरों में लोकप्रिय थे. वे काफी मिलनसार और शांत स्वभाव के थे. उनके निधन पर पुलिस अफसरों ने गहरा दु:ख जताया है. आरसी भोज डीआरपी लाइन में आवंटित क्वार्टर में रहते थे. भोज क्वार्टर में अकेले ही रहते थे, जबकि उनका परिवार मुरैना में रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details