राजगढ़। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर शासन-प्रशासन लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है, इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. जिले के खिलचीपुर में प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.
बाजारों में उमड़ रही ग्राहकों की भीड़, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में बाजार खोलने की अनुमति देने के बाद ग्राहकों की जमकर भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
ऐसा नजारा खिलचीपुर के पटवा बाज़ार, सोमवारिया बाजार और दर्ज़ी गली में दिखाई दिया. जहां दुकानदार भी पास-पास बैठे दिखाई दिए, वहीं ग्राहक भी झुंड बनाकर खरीददारी कर रहे थे, जिन्हें गाइडेंस करने वाला कोई नहीं था. यही हाल बैंकों का भी है, जहां लोग एक दूसरे से चिपके नजर आ रहे हैं. इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
सरकार द्वारा अनलॉक की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा शहर में बाजार खोलने की अनुमति दी गई है. ऐसे में बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी है, सोशल डिस्टेंस का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा, दुकान हो या बैंक लोग एक दूसरे से चिपके नजर आ रहे हैं, कस्बे की गलियों में लोग इकठ्ठे होकर हंसी-ठिठोली करते रहते हैं.