मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

नीमच में ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, किसान कर रहे मुआवजे की मांग - नीमच में मुआवजे की मांग

नीमच जिले के मनासा में तेज हवा के साथ हुई बरसात और ओलावृष्टि ने फसलों को चौपट कर दिया है, जिससे किसान काफी परेशान है और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Crop wasted due to hailstorm
Crop wasted due to hailstorm

By

Published : Jul 24, 2020, 2:21 AM IST

नीमच। मनासा के डूब क्षेत्र रामपुरा में देर शाम बादल फटने से नाली गुर्जर, अंधीपुरा ,दूध लाई और कई अन्य गांव में तेज आंधी के साथ में बारिश हुई, इसके अलावा ओलावृष्टि होने से किसानों के खेतों में खड़ी फसल खराब हो गई. वहीं तेज हवाओं के चलते कई पेड़ व बिजली के खंभे भी टूट कर गिर गए, जिससे बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है.

खेतों में सोयाबीन, मक्का और उड़द की फसल बोए हुए करीब महीना भर होने को आया, अभी तक फसल बोवनी के बाद बारिश ना होने की वजह से फसलें सूखने लगी थी, लेकिन देर शाम अचानक बादल फटने से कई किसानो की चिता फिर बड़ गई. भारी बारिश और ओलावृष्टि से उनकी बोई हुई फसल के सारे फूल, तना व पत्ते टूट चुके है.

रामपुरा के किसान राजाराम मेघवाल ने बताया की फसल को 70 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि ओले छोटे आकार से लेकर करीब 250 ग्राम तक के ओले गिरे, जिससे फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details