सीहोर। कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में संकट प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में आगामी त्यौहारों एवं राष्ट्रीय पर्व को मनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई. इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि त्यौहारों पर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सार्वजनिक स्थानों पर जुलूस नहीं निकाले जाएंगे.
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, त्योहारों को लेकर बनी रणनीति - Access to the sanctum sanctorum prohibited
सीहोर में कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में संकट प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें आगामी त्योहार एवं राष्ट्रीय पर्व को मनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई.
कलेक्टर ने कहा कि आगामी त्योहारों में प्रतिमाओं की स्थापना घरों में ही की जाएगी, जिसमें पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हो सकें. इसी तरह चिंतामन गणेश मंदिर में भी गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रहेगा. इसके साथ ही कलेक्टर ने विकासखंड स्तर पर कोरोना या अन्य बीमारियों के मरीजों को लाने ले जाने के लिए ब्लाक स्तर पर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चौहान ने जनपतिनिधियों से अपील की है कि वे आम नागरिकों को समझाएं एवं जागरुक करें कि वे प्रशासन का सहयोग करें. बैठक में जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह, विधायक सुदेश राय, इछावर विधायक करनसिंह वर्मा, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, बुदनी विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.