मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

क्राइम ब्रांच ने जुए के अड्डे पर मारा छापा, 35 हजार कैश के साथ 12 लोग गिरफ्तार - पुलिस

क्राइम ब्रांच ने सोमवार को जुए के एक अड्डे पर छापा मारा. मौके से 35 हजार नकद बरामद किया गया है. वहीं 12 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

जुए के अड्डे पर छापा

By

Published : Apr 9, 2019, 1:16 PM IST

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने शहर में एक हाईटेक जुआ खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह जुआ खेलने वालों के साथ हेराफेरी करता था, जिसमें हाईटेक डिवाइस का उपयोग किया जाता था. क्राइम ब्रांच के मुताबिक भोपाल शहर में ऐसी और भी डिवाइस हो सकती है जिसकी तस्दीक जारी है.

जुए के अड्डे पर छापा


एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झारिया ने बताया कि आचार संहिता के दौरान गुंडे बदमाशों की धरपकड़, अवैध मादक पदार्थों और जुआ-सट्टा के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को जुए और सट्टा खिलाने वालों के एक ठिकाने पर छापेमार कार्रवाई की गई. कार्रवाई में 35 हजार कैश के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो कि मोबाइल जैसी दिखती है, उसे जब्त कर लिया है. इस डिवाइस के इस्तेमाल से जुआ खेलने वालों के साथ इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हेराफेरी की जाती थी.


छानबीन में मिली ताश की गड्डियों में बारकोड प्रिंटेड है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बारकोड सेंसर लगा हुआ है. इसके साथ ही एक ऑडियो डिवाइस भी जब्त किया गया है. इन दोनों डिवाइस से यह पता लग जाता है कि जुआ खेलने वाले ने कहां दांव लगाया है और कौन जीत रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details