बैतूल। जिले के घोडाडोंगरी तहसील के पाढर में एक ही परिवार के 7 लोगों सहित 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 275 हो गई है. वहीं घोडाडोंगरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाढर में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 34 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया.
बैतूलः पाढर में 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित - बैतूल न्यूज
बैतूल के पाढर में एक ही परिवार के 7 लोगों सहित 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 275 हो गई है.
![बैतूलः पाढर में 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:48:45:1602004725-mp-bet-ghoradongri-02-corona-raw-mp10017-06102020203629-0610f-1601996789-767.jpg)
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पाढर में किराना व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं किराना व्यापारी के परिवार के अन्य 6 लोगों एवं दुकान में काम करने वाले एक युवक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं पाढर में अन्य दो लोगों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पाढर में 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर घोडाडोंगरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाढ़र पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव के संपर्क आए 34 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया.
बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया पाढर में एक ही परिवार के 7 लोगों सहित 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया है.