भिंड। जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. अब मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार देर रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 19 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, जिससे अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 29 हो गई है.
भिंड में लगातार गिर रहा कोरोना ग्राफ, 19 मरीज हुए स्वस्थ - भिंड में कोरोना
भिंड में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. सोमवार को 19 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे, जबकि 6 नए मामले सामने आए. कुल एक्टिव केस की संख्या 29 हो गई है.
दरअसल, कुछ हफ्तों पहले तक जिस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी बढ़ी थी. ऐसे में न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और शहर के लोगों की भी चिंता बढ़ गई थी. लेकिन अब लगातार मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. कोरोना को मात देकर मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. सोमवार देर रात भी जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार 19 मरीजों की रिपीट सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य अमला भी काफी राहत की सांस ले रहा है. अब तक भिंड जिले में 945 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जिसके चलते अब महज 29 कोरोना केस ही एक्टिव बचे हैं.
हालांकि 5 अक्टूबर को 6 मरीज पॉजिटिव भी आए हैं, जिनमें से 3 भिंड शहर के अलग-अलग इलाकों से हैं. जिनके भिंड जिले में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 981 हो चुकी है. वहीं अभी तक 7 मरीज कोरोना से अपना दम तोड़ चुके हैं.