मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

रायसेन: संक्रमण मुक्त होने के बाद फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज - Sanchi Tehsil of Raisen

रायसेन के सांची तहसील के गांव कोलीखेड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कलेक्टर ने उसके घर के आसपास के क्षेत्र को कंटनमेंट एरिया घोषित कर दिया. इसके अलावा इस महामारी की रोकथाम के लिए एक टीम का भी गठन किया है, जो घर-घर जाकर लोगों की जांच करेगी.

Corona patient found again after infection free
संक्रमण मुक्त होने के बाद फिर मिला कोरोना मरीज

By

Published : Jun 3, 2020, 9:26 PM IST

रायसेन। जिले के सांची तहसील अंतर्गत गांव कोलीखेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने संक्रमित मरीज के घर को कंटनमेंट जोन घोषित करते हुए मरीज के घर से 100 मीटर की परिधि क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया है. ये पॉजिटिव मरीज भोपाल के भानपुर में काम करता था और वहीं इसका सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेजा गया था. इसी अवधि में पॉजिटिव मरीज भानपुर से अपने गांव कोलीखेड़ा वापस आ गया.

संक्रमण मुक्त होने के बाद फिर मिला कोरोना मरीज

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और समुचित प्रबंधन के लिए मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी The Epidemic Diseases Covid-19 Regulation 2020 के अंतर्गत कंटेनमेंट एरिया के सर्विलांंस के लिए दल गठित किया है. जारी आदेश के तहत गांंव कोलीखेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर से 100 मीटर परिधि क्षेत्र के सर्विलांंस के लिए गठित दल में एसडीएम मिशा सिंह, तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल, सांंची के नायब तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कृष्णपाल सिंह, सलामतपुुर थाना प्रभारी रमेश रघुवंशी और सांची जनपद सीईओ भगवान सिंह को शामिल किया गया है.

गांव कोलीखेड़ा में कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और उस कंटेनमेंट एरिया के सभी निवासी होम कॉरेंटाइन रहेंगे. कंटेनमेंट एरिया के लिए सीएमएचओ को विशेष रेपिड रिस्पांस टीम और मेडिकल मोबाइल यूनिट का गठन करने के आदेश दिए गए हैं. विशेष रेपिड रिस्पांस टीम में एक फिजिशियन, एपीडिमियोंलाजिस्ट, पैथालॉजिस्ट, माइक्रोबायोलाजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ और मेडिकल मोबाइल यूनिट में मेडिकल ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्निशियन और डाक्यूमेंटेशन स्टाफ शामिल रहेंगे.

कंटेनमेंट एरिया के एक्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी. सभी वार्ड मेें फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एलएचवी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर टीम घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी टीम संदिग्ध केस की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करेंगे और कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण बुखार, खांसी, गले में दर्द और श्वास लेने में तकलीफ जैसे लक्षण होने पर तुरंत रैपिड रिस्पांस टीम को सूचित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details