सिवनी।जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक जिले में 30 मरीज कोरोना के मात देकर अपने घर लौट आए, तो वहीं 26 नए मामले भी सामने आए.
सिवनी में मिले कोरोना के 26 नए मरीज - कोरोना मरीज हुए ठीक
सिवनी जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 30 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौटे. जिससे अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 208 हो गयी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने बताया कि शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट में 26 नये मरीज मिले हैं. जिसमें लखनादौन वार्ड नंबर 3 में दो, वार्ड नंबर 10 में एक सहित अन्य कई वार्डो में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिले में अब तक कुल 20 हजार 328 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 1 हजार 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं. 790 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना के 208 एक्टिव केस हैं. जिनमें से 153 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं. जिनकी मॉनिटरिंग कोविड कमांड एवं कट्रोल सेंटर से की जा रही है.