मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

भाजपा के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, विधायक के समर्थकों ने जताई आपत्ति

निवाड़ी जिले में भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन हुआ, जो विवादों में फंस गया. इस कार्यालय उद्घाटन की तस्वीर जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पर आई, वैसे ही पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इसके बारे में कटाक्ष करना शुरू कर दिया.

Controversy in opening of BJP's district office
भाजपा के जिला कार्यालय का उद्घाटन बना गले की फांस

By

Published : Aug 19, 2020, 12:47 AM IST

निवाड़ी। जिले में भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन गले की फांस बनता जा रहा है. आज पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया, निवाड़ी के जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची के साथ ही अन्य भाजपा पदाधिकारियों और सदस्यों की मौजूदगी में हुआ. इस कार्यालय उद्घाटन की तस्वीर जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पर आई, वैसे ही पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इसके बारे में कटाक्ष करना शुरू कर दिया.

भाजपा के जिला कार्यालय का उद्घाटन बना गले की फांस

बता दें कि निवाड़ी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनिल जैन परिवार सहित कोरोना संक्रमित होने के कारण भोपाल में अपना इलाज करा रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में यह कार्यक्रम भाजपा के कुछ पदाधिकारियों और सदस्यों को नागवार गुजरा. उनका कहना है कि निवाड़ी जिला के निर्माता अनिल जैन ही हैं और उनकी अनुपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का जिला कार्यालय का उद्घाटन करना गलत है.

वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची का कहना है कि निवाड़ी विधायक अनिल जैन की चिंता हम सभी को है. सभी ने प्रार्थना की है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर वापस आए. इसके साथ ही यह जो कार्यक्रम हुआ है, पार्टी की गाइडलाइन के तहत ही हुआ है. जो भी सदस्य पार्टी के खिलाफ कार्य करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details