मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

रीवा समेत कई जिलों में पिछले 2 दिन से बंद हैं BSNL सेवाएं, उपभोक्ता हो रहे परेशान - mp news

रीवा सहित विंध्य के पांच रुट पर फोन लाइन कट जाने से बीएसएनएल की सेवाएं दो दिनों से बंद है.

बंद हैं BSNL सेवाएं

By

Published : May 21, 2019, 9:33 PM IST

रीवा। रीवा सहित विंध्य के कई जिलों में बीएसएनएल की सेवा बन्द होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. इलाके में पांच रुट पर फोन लाइन कट जाने से यह परेशानी आ रही है.

बंद हैं BSNL सेवाएं


रीवा जिले सहित सीधी, सतना, सिंगरौली, शहडोल की मोबाइल सेवा बन्द है. पांच रुट चाकघाट-इलाहाबाद, व्यवहारी-शहडोल, जबलपुर-रीवा के साथ अन्य स्थानों पर फोन लाइन कट जाने से बीएसएनएल की सेवाएं दो दिनों से बंद है.

बीएसएनएल अधिकारी का कहना है कि रोड बाइंडिंग वर्क होने के कारण लाइन बन्द हो गई थी, जिसे अब सुधार लिया गया है. वहीं उन्होने लोगों को लाइन बंद होने से हुई दिक्कतों के लिए बीएसएनएल की तरफ से उन्होने खेद प्रकट किया है साथ ही उन्होने कहा कि बीएसएनएल की पूरी टीम दिन-रात लोगों की सेवा के लिए कार्यरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details