मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने ओंकारेश्वर पहुंचे बाला बच्चन, 20 से ज्यादा लोकसभा सीट जीतने का किया दावा - एमपी न्यूज

गृहमंत्री बाला बच्चन ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के 20 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया.

बाला बच्चन, गृहमंत्री

By

Published : Mar 28, 2019, 11:46 AM IST

Updated : Mar 28, 2019, 12:01 PM IST

खंडवा। गृह मंत्री बाला बच्चन बुधवार को ओंकारेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और पूजा-पाठ कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि के लिए भोलेनाथ के दर्शन करने आए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में 20 सीटें जीतेगी.


लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है और इस बार प्रदेश में कम से कम 20 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता से किए गए वादे कमलनाथ सरकार ने पूरे किए हैं. इससे यही उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को भारी समर्थन देगी.

बाला बच्चन, गृहमंत्री


बाला बच्चन ने कहा कि प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने 70 दिनों में 80 से ज्यादा वादे पूरे किए हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को मिलेगा और केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Last Updated : Mar 28, 2019, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details