हरदा।जिले में हुई लगातार बारिश के बाद खरीफ की मुख्य फसल सोयाबीन खराब हो गई है. इसको लेकर अब जिले में राजनीति गरमाने लगी है. कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले में भाजपा के द्वारा प्रशासन से खेतों का सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि और मुआवजा दिए जाने की मांग की गई, इसके बाद आज कांग्रेस भी मैदान मेंं आ गई. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर 1 सप्ताह के भीतर किसानों को राहत राशि दिलाने की मांग की है. साथ ही 1 सप्ताह के अंदर राहत राशि न मिलने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
जिले के कांग्रेसी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में खराब हुई सोयाबीन की फसल को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को जल्द से जल्द खराब फसल का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.गौरतलब है कि भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सोमवार को इसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों को राहत दी जाने की पहल की थी.