मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस ने कृषि बिल को बताया काला कानून, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - केंद्र सरकार ने बिल को दी मंजूरी

श्योपुर में कांग्रेस ने शुक्रवार को रैली निकालकर कृषि बिल का विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

Congress leaders opposing the agricultural bill
कृषि बिल का विरोध करते कांग्रेस नेता

By

Published : Oct 3, 2020, 12:17 AM IST

श्योपुर। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेश बिलों के विरोध में श्योपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने अपनी नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से रैली निकालकर कोतवाली थाने पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि केंद्र सरकार ने कृषि से जुड़े तीन अध्यादेशों को पास कराया है. जिस पर कांग्रेस का कहना है कि किसानों के द्वारा की गई फसल को मंडी में नहीं, बल्कि पैन कार्ड धारक व्यक्ति कहीं भी, किसी भी जगह पर खरीद सकता है और किसान भी मनचाही जगह बेच सकते हैं. जिससे जो व्यापारी पैन कार्ड के माध्यम से खरीद करेंगे, उनका कोई ठिकाना निश्चित नहीं रहेगा और जिससे किसानों के साथ ठगी भी किए जाने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं.

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि सरकार खेती किसानी को पूंजी पतियों के हवाले कर किसानों और मंडियों को उनके रहमों करम पर छोड़ रही है. भाजपा द्वारा जो काला कानून कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने पास किया है. उससे किसान पूरी तरीके से तबाह हो जाएंगे. बीजेपी सरकार हमेशा से किसानों को लूटती रही है. सरकार के इस फैसले से अन्नदाता पूरी तरह से परेशान है. जिसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इस काले कानून को लागू नहीं किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details