मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

साध्वी प्रज्ञा और अनिल सौमित्र के बयानों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, FIR करने की मांग - भोपाल

प्रज्ञा सिंह ठाकुर और बीजेपी नेता अनिल सौमित्र द्वारा नाथूराम गोडसे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयानों के खिलाफ भोपाल के लिली टॉकीज चौराहे पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और अनिल सौमित्र के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.

बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : May 17, 2019, 9:08 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और बीजेपी नेता अनिल सौमित्र के नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयानों के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. लिली टॉकीज चौराहे स्थित डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और उनके समर्थकों ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर और अनिल सौमित्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा है. साथ ही अनिल सौमित्र ने भी महात्मा गांधी को लेकर अपमानजनक बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि इस मुल्क में आरएसएस और बीजेपी से कोई अच्छी उम्मीद नहीं कर सकते हैं, क्योंकि आजादी की लड़ाई में इनका पता-ठिकाना तक नहीं था. इन्हें जंग-ए-आजादी के शहीदों का सम्मान करना नहीं मालूम है.

बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लिए हुए थे, जिन पर लिखा था 'नाथूराम गोडसे को आतंकवादी घोषित करो' और 'बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरा अपमान करने वाले जिंदा हैं'. इन दोनों ही मामलों में जहांगीराबाद थाने में लिखित शिकायत दी गई है और कांग्रेसियों ने पुलिस से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और अनिल सौमित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. हालांकि कुछ देर बाद ही इस बयान पर साध्वी ने माफी भी मांग ली थी. वहीं बीजेपी नेता अनिल सौमित्र ने महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details