ग्वालियर.डबरा विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन बघेल छात्रावास में होना था, जिसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई थी. लेकिन बघेल समाज के ही कुछ युवाओं ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया ओर जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यालय का नहीं हो सका उद्घाटन, बघेल समाज के युवाओं ने किया विरोध - उपचुनाव न्यूज अपडेट
डबरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राजे शुक्रवार को बिना अनुमति के बघेल छात्रावास में कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंच गए, जिसका बघेल समाज के युवाओं ने विरोध कर दिया, जिसके बाद कार्यालय का उद्घाटन नहीं हुआ.
हंगामे के सिटी पुलिस थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी से कार्यालय की परमिशन दिखाने को कहा. लेकिन मौके पर परमिशन नहीं होने के चलते उद्घाटन कार्यक्रम को रोक दिया गया. कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राजे ने कहा कि उन्होंने परमिशन के लिए एप्लाई किया है. बघेल समाज के अध्यक्ष वृन्दावन बघेल ने भी इसके लिए सहमति जताई थी. लेकिन फिलहाल हमें SDM अधिकारी द्वारा परमिशन नहीं मिली है.
उन्होंने इस मामले में विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह इमरती देवी द्वारा प्रायोजित की हुई घटना है. सत्ता में बैठे हुए लोग नहीं चाहते कि हम लोग चुनाव लड़ें और जीतें. वहीं बघेल समाज के युवाओं से जब इस मामले में बात की गई तो उनका साफ तौर पर कहना था कि यह छात्रावास समाज के कार्यक्रमों के लिए है. ना कि चुनाव कार्यालय के लिए है. इसलिए यहां कार्यालय नहीं बनने दिया जाएगा.