भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज अपने निवास पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया. इस आयोजन के साथ उन्होंने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वह अपने घर पर या नजदीकी मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करें. कमलनाथ की अपील पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों और मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया.
कांग्रेस नेता और पदाधिकारी राम भक्त हनुमान के रंग में रंगे नजर आए. मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव अपने भाई पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव के साथ अपने ग्रह ग्राम बोरावा तहसील कसरावद जिला खरगोन में जेआईटी केंपस स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदेश की खुशहाली और उन्नति की कामना की.
पीसी शर्मा ने अस्पताल में किया पाठ
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जोकि पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने इलाज के दौरान निजी अस्पताल में ही भगवान हनुमान का पूजन कर चालीसा का पाठ किया. गौरतलब है कि पीसी शर्मा की कोरोनावायरस की टेस्ट रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.
अस्पताल में पाठ करते पीसी शर्मा विधायक कुणाल चौधरी ने घर में की पूजा
मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम लोग भगवान राम में आस्था रखते हैं, उनके नाम की राजनीति नहीं करते हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव और आईटी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव बरौलिया ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने-अपने आवास पर पूजा अर्चना के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया.