इंदौर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब पार्टी नेताओं के खिलाफ भी हारे हुए प्रत्याशियों का असंतोष उभर रहा है. ऐसे में देवास के कांग्रेस प्रत्याशी रहे लोक गायक प्रहलाद टिपानिया ने अपनी हार की वजह पार्टी नेताओं की गुटबाजी को बताया है.
लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में घमासान, प्रहलाद टिपानिया ने लगाए गुटबाजी के आरोप - indore
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार का जिम्मेदार प्रहलाद टिपानिया ने पार्टी में हो रही गुटबाजी को बताया है.
टिपानिया ने कहा कि देवास में कई बड़े पार्टी नेता होने के बावजूद कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में काम नहीं किया. लिहाजा होने हार का मुंह देखना पड़ा. टिपानिया यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कांग्रेस में गुटबाजी के रहते हैं पार्टी का कभी उद्धार नहीं हो सकता. उन्होंने बताया देवास जिले में कांग्रेस के मंत्री भी हैं और विधायक भी लेकिन उनके कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार के पक्ष में काम ही नहीं किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें बड़े अंतर से चुनाव हारना पड़ा.