मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस नेता ने जन समस्या सुलझाने में कमलनाथ सरकार को बताया फेल, ट्रांसफर के बदले काम करने की दी सलाह - नगर पालिका अध्यक्ष कय्युम नागोरी

महिदपुर नगर पालिका अध्यक्ष कय्युम नागोरी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि कांग्रेस की सरकार को करीब 6 महीने होने जा रहे हैं, लेकिन जन समस्याओं को हल करने में असफल है.

कय्युम नागोरी, नगर पालिका अध्यक्ष

By

Published : Jun 5, 2019, 9:20 PM IST

उज्जैन। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष एवं महिदपुर नगर पालिका अध्यक्ष कय्युम नागोरी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें कमलनाथ सरकार पर असफलता के गंभीर आरोप लगाए हैं.

सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट


नागोरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस आईटी सेल के पदाधिकारियों के पक्ष में लिखा कि पदाधिकारियों ने कांग्रेस का पक्ष मजबूती से रखा. फिर जन समस्या को उठाकर प्रशासनिक अधिकारियों से काम करने की सलाह दे डाली.

सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट


अपनी ही पोस्ट के नीचे उन्होंने कमेंट किया कि कांग्रेस की सरकार को करीब 6 महीने होने जा रहे हैं, लेकिन जन समस्याओं को हल करने में असफल है. प्रशासनिक अधिकारी जन समस्या को हल करने को लेकर गंभीर नहीं हैं. फिर उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सुझाव दे डाला कि माननीय कमलनाथ साहब को उच्चस्तरीय ट्रांसफर बंद कर काम करना चाहिए, वरना सस्पेंड व बर्खास्त का रास्ता अपनाना चाहिए.


कय्युम ने अपनी ही पार्टी व सरकार को कठघरे में खड़ा करने संबंधी पोस्ट कर एक ओर जहां विपक्षियों को बोलने का मौका दे दिया है, वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर असफलता का आरोप लगाकर पार्टी और संगठन के अनुशासन की भी सरेआम धज्जियां उड़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details