रीवा। लोकतंत्र के इस महापर्व में आज जनता का जनादेश कुछ ही घंटों में आ जाएगा. जिसको लेकर मतदान में उतरे प्रत्याशी भी कहीं ना कहीं सहमे हुए हैं. रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने स्ट्रांग रूम के अंदर जाने से पहले परिसर स्थित भोलेनाथ के मंदिर में जाकर माथा टेका.
रीवा: कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर में टेका माथा - एमपी चुनाव 2019
रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने स्ट्रांग रूम के अंदर जाने से पहले परिसर स्थित भोलेनाथ के मंदिर में जाकर माथा टेका.
सिद्धार्थ तिवारी ने भोलेनाथ के दर्शन किए
सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि वह जीत के लिए आश्वस्त हैं और जनता उन्हें करीब एक लाख वोटों से जीत दिलवाएगी. भगवान के माथा टेकने को लेकर उन्होंने कहा कि वह धार्मिक परिवेश से आते हैं इसलिए भगवान के दर्शन करना उनकी आस्था है. उन्होंने दावा किया है कि रीवा की जनता उन्हें जीता कर संसद का रास्ता जरूर दिखाएगी.