मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ग्वालियर: बीजेपी उम्मीदवार विवेक शेजवलकर के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, घोटालों के लगाए गंभीर आरोप - mp news

ग्वालियर कांग्रेस कार्यालय में आज ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा कई योजनाओं में घोटाला सिद्ध करने को लेकर बैठक रखी गई.

congress meeting

By

Published : May 7, 2019, 6:48 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर महापौर और बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर को लोकसभा चुनाव में हराने के लिये कांग्रेस कोई भी कसर नही छोड़ना चाहती है. अब महापौर द्वारा किए गए घोटाले की पोल खोलने की बैठक कांग्रेसियों ने की है.

congress meeting gwalior
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित ने महापौर के घोटाले की पोल खोलने बैठ गये हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अमृत योजना में घोटाला, साइन बोर्ड लगाने में घोटाला सहित कई सारे घोटाले जो महापौर के कार्यकाल में हुआ थे, जिसकी शिकायत सीएम कमलनाथ से की थी और उसके लिए विवेक नारायण शेजवलकर को नोटिस भी जारी किया गया था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस, बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर के खिलाफ पोल खोल और घोटाना सिद्ध करने पर जुटी है. बता दें, ग्वालियर लोकसभा मतदान के लिये 6 ही दिन शेष हैं. अब यह तो वक्त ही बतायेगा कि आखिर कांग्रेस का यह दांव कितना कारगार सिद्व होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details