भोपाल। भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है, दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को साध्वी के बयान पर राष्ट्र से माफी मांगने की मांग की है, तो वहीं बीजेपी ने इस बयान से अपने आप को अलग कर लिया है.
साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बैकफुट पर आई पार्टी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने साध्वी के बयान पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देने और देश से माफी मांगने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं इस कथन की निंदा करता हूं, नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसकी महिमा करना देशभक्ति नहीं है, यह देशद्रोह है.
वहीं साध्वी के बयान पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले के बाद बीजेपी का चेहरा फिर सामने आ गया है. बीजेपी ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को टिकट आखिर क्यों दिया ? साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गोडसे के उत्तराधिकारियों के निशाने पर है. बीजेपी नेता राष्ट्रपिता के हत्यारे को देशभक्त बता रहे हैं. देश के लिए शहीद होने वाले हेमंत करकरे को राष्ट्रविरोधी बता रहे हैं.
वहीं प्रज्ञा सिंह के बयान पर बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि बीजेपी इस बयान से सहमत नहीं है, हम इसकी निंदा करते हैं. पार्टी प्रज्ञा ठाकुर से स्पष्टीकरण मांगेगी, उन्हें इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. साध्वी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर ने कहा है कि बीजेपी महात्मा गांधी का सम्मान करती है और करती रहेगी, साध्वी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए.
क्या था साध्वी का बयान
दरअसल, कमल हासन द्वारा गोडसे को आजाद भारत का आतंकवादी करने के सवाल पर भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि नाथूराम देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि नाथूराम को आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबां में झांककर देखें. इस बार के चुनाव में उन्हें जवाब दे दिया जाएगा.