मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

कमिश्नर ने किया फीवर क्लिनिक और कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश - शाजापुर में कमिश्नर

शाजापुर में कमिश्नर आऩंद कुमार और आईजी राकेश गुप्ता ने फीवर क्लीनिक और कंटेनमेंट एरिया का नरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फीवर क्लीनिक के स्टाफ नर्सों और डॉक्टरों से इलाज की प्रक्रिया की जानकारी ली साथ ही. कंटेनमेंट एरिया में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए.

Commissioner in Shajapur
शाजापुर में कमिश्नर

By

Published : Jul 17, 2020, 4:23 AM IST

शाजापुर।प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिसके चलते उज्जैन कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा और पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में बने फीवर क्लिनिक और उदासी गली के कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया.

इस दौरान कमिश्नर ने फीवर क्लिनिक में मौजूद नर्सिंग स्टाफ से वहां आने वाले मरीजों की जानकारी ली. साथ ही मरीजों की जांच और इलाज की प्रक्रिया के बारे में पूछा. इसके अलावा जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. आलोक सक्सेना से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार की जानकारी ली. वहीं कंटेनमेंट एरिया उदासी गली के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां तैनात पुलिस बल से लोगों के आवागमन की जानकारी लेते हुए पुलिस अधीक्षक से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details