मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

नियमों का पालन करवाने सड़क पर उतरे कलेक्टर, मास्क न लगाने पर काटा चालान - छतरपुर में कोरोना

छतरपुर जिले के महाराजपुर क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसको देखते हुए कलेक्टर ने लवकुशनगर तिराहे पर चेकिंग लगाकर बिना मास्क के निकलने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की.

The Collector took the front to get the rules followed
The Collector took the front to get the rules followed

By

Published : Aug 2, 2020, 7:37 PM IST

छतरपुर। महाराजपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब कलेक्टर ने महाराजपुर क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया है, पिछले दिनों महाराजपुर तहसील के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मीटिंग के बाद आज कलेक्टर ने गढ़ीमलहरा में लवकुशनगर तिराहे पर चेकिंग लगाकर बगैर मास्क लगाए निकलने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करवाई.

नियमों का पालन करवाने के लिए कलेक्टर ने संभाला मोर्चा

गढ़ीमलहरा के लवकुशनगर तिराहे पर आज कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में महाराजपुर तहसीलदार, गढ़ीमलहरा नगर परिषद सीएमओ और थाना प्रभारी ने चेकिंग लगाकर बिना मास्क लगाये घर से बाहर निकलने वाले लोगों के चालान काटे हैं, साथ ही उन्हें मास्क बांटे. कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि अगली बार बिना मास्क के पकड़े गए तो धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि महाराजपुर क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 22 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details