कटनी। चुनाव के बाद कटनी कलेक्टर डॉ पंकज जैन शहर का जायजा लेने निकले. पंकज पहले सिविल अस्पताल के सामने बने सब्जी मार्केट पहुंचे जहां पर पहले से ही नगर निगम के कमिश्नर अपने स्टाफ के स्टाफ मौजूद थे. कलेक्टर ने कमिश्नर को सब्जी मार्केट में सभी सड़क दुकानदारों को लगाने के लिए नगर निगम कमिश्नर को आदेश दिया है.
हेल्थ ऑफिसर को कलेक्टर ने लगाई फटकार, इन जगहों का लिया जायजा - mpbreaking
चुनाव के बाद कटनी कलेक्टर डॉ पंकज जैन शहर की कई जगहों का निरीक्षण किया और संबधित ऑफिसर फटकार लगाकर पाई गई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर पंकज जैन शहर की एकमात्र घूमने की जगह चौपाटी भी गए, जहां की बजबजाती गंदगी को देख कलेक्टर ने हेल्थ ऑफिसर को जमकर फटकारा और चौपाटी की सफाई के निर्देश दिए. डॉ पंकज जैन ने चौपाटी के कोने-कोने ओर झूलों तक को चेक किया और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को फटकार के साथ आदेशित किया कि इस जगह की जो कमियां है, इन्हें तत्काल से पूरी करे.
कलेक्टर के निरीक्षण से नगर निगम अमला आया सक्ते में आया और दो दिन के अंदर फुटकर सब्जी दुकानदारों को नवनिर्मित हाट बाजार में दुकान लगाने के लिए मुहिम छेड़ कर लगवाया जाएगा साथ ही चौपाटी में सफाई भी रखने का आदेश दिए है.