आगर मालवा। जिले में शुक्रवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा ने लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, पीएमजेएसवाई, पीएचई, आदि विभागों के कार्यपालन यंत्रियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभाग के अंतर्गत लंबित कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक - Permission for under construction work
आगर मालवा जिले के कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभाग के लंबित कार्यों एवं निर्माणाधीन कामों की समीक्षा कर, उन्हें जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.
![कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक Collector holds meeting with officials of construction department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:36:23:1594389983-mp-aga-11-bethakcollecter-photo-mp10007-10072020193522-1007f-1594389922-584.jpg)
Collector holds meeting with officials of construction department
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिले में जो निर्माण कार्य होना है, जो स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर लंबित हैं, उनमें पत्राचार कर जल्द परमिशन लें. जिससे निर्माण का काम पूरा किया जा सके. कलेक्टर ने विभाग के अंतर्गत चलने वाले कामों एवं निर्माणाधीन कामों की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर उन्हें पूरी गुणवत्ता के साथ सही समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए हैं.