बालाघाट।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने जनपद पंचायत परसवाड़ा के सभागार मे एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें SDOP बैहर, गुरुप्रसाद, तहसीलदार परसवाडा, नितिन चौधरी, CMO, रितेश चौहान, मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी मनोज पाण्डेय सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिए. कोरोना की रोकथाम के लिए बनाई गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को कलेक्टर ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
रक्षाबंधन को देखते हुए कलेक्टर ने सभी लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. वहीं ऑनलाइन के माध्यम से भी त्योहार को मनाया जा सकता है, इसके लिए कोई बाहर ना जाए. अगर कोई एक स्थान से दूसरे स्थान पर आता- जाता दिखाई देता है, तो उसे भी 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन करने के सख्त आदेश दिए गए हैं. जिनके घरों में होम क्वारंटाइन के लिए पर्याप्त स्थान या समुचित व्यवस्था नहीं है. ऐसे में उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया जाएगा. इस दौरान उनकी देखभाल और व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा की जाएंगी. लेकिन क्वारंटाइन व्यक्ति की खाने-पीने सहित दूसरी सुविधाएं परिजनों को ही करनी होगी.