बड़वानी।जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत सीईओ ने पानसेमल सहित खेतिया में बने कंटेनमेंट एरिया और अन्तर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को एहतियात के लिए दिशा निर्देश भी दिए.
कच्चे मार्गों पर खंती खोदने के निर्देश
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम और थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि महाराष्ट्र से आने वाले मार्ग के साथ-साथ ऐसे प्रवेश स्थल जो जंगल के साथ ही खेतों के रास्ते आते हैं, उन स्थानों पर खंती खुदवाकर प्रवेश को सख्ती से रूकवाया जाए, जिससे खेतिया में कोरोना वायरस के प्रभाव को रोका जा सके.
कंटेनमेंट क्षेत्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निवाली के मुनिया गली, पानसेमल के मेन रोड और उत्तर गली के साथ ही खेतिया के श्री कृष्ण गली और वार्ड 2 में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रहवासियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की, वहीं मौके पर उपस्थिति अधिकारियों को निर्देशित किया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए. वहीं नियमों का पालन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.