भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंबल भवन में आपदा प्रबंधन ग्रुप की समीक्षा बैठक ली. जिसमें सीएम के अलावा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और राज्यमंत्री गिर्राज डंडोतिया सहित भाजपा, बसपा और कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल हुए. साथ ही आपदा प्रबंधन कमेटी से जुड़े सभी अधिकारी भी शामिल रहे.
मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे चंबल भवन, आपदा प्रबंधन कमेटी की ली समीक्षा बैठक - CM Shivraj took disaster management committee meeting
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंबल भवन में आपदा प्रबंधन ग्रुप की समीक्षा बैठक ली. जिसमें सीएम के अलावा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और राज्यमंत्री गिर्राज डंडोतिया सहित भाजपा, बसपा और कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल हुए.
हैलीपेड पर मुख्यमंत्री की आगवानी करने मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और गिर्राज डंडोतिया पहुंचे. उसके बाद सभी विधायक और पूर्व विधायकों के साथ चंबल भवन में बैठक आयोजित की गई. जिसमें मीडिया को प्रतिबंधित किया गया था. हालांकि कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करने के लिए मीडियाकर्मियों को अलग कमरे में बैठाया गया था. लेकिन सीएम मीडिया से बिना बात किए चंबल भवन से रवाना हो गए.
वहीं सीएम ने बीते दिनों भाजपा नेता नरेश गुप्ता के चम्बल नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में उनके परिजनों को सांत्वना देने पंचायती धर्मशाला स्थित उनके निवास पर भी गए.