भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है, राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी है. शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने ऐलान किया कि बुधवार को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा.
ईद का त्योहार आज, सीएम कमलनाथ ने दी बधाई - CM Kamal Nath congratulates Eid
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ईद पर नागरिकों, विशेषकर मुस्लिम धर्मावलम्बियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'इबादत के पवित्र माह के बाद सब मिलकर खुदा से मानवता के लिए सुख-शांति, समृद्धि और इबादत करने वालों को बरक्कत देने की दुआ मांगे.
नमाज पढ़ते लोग
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ईद पर नागरिकों, विशेषकर मुस्लिम धर्मावलम्बियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'इबादत के पवित्र माह के बाद सब मिलकर खुदा से मानवता के लिए सुख-शांति, समृद्धि और इबादत करने वालों को बरक्कत देने की दुआ मांगे.' कमलनाथ ने कहा, 'प्रदेश और हर नागरिक खुशहाल रहे, ईद की खुशी जीवन में हमेशा बनी रहे, यही कामना है.'
Last Updated : Jun 6, 2019, 12:06 AM IST