भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने व इस संबंध में जरूरी सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए है. कमलनाथ ने यह निर्देश सूरत में एक कोचिंग संस्थान में हुई आगजनी की दुखद घटना व उसमें हुई जनहानि के संदर्भ में दिए है.
सूरत अग्निकांड के बाद जगी प्रदेश सरकार, सीएम ने दिया प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण का आदेश - coaching classes
सूरत में एक कोचिंग संस्थान में हुई आगजनी की घटना के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के निरिक्षण के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मुख्य सचिव से कहा है कि सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित करें कि वे अपने जिले में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोचिंग संचालकों की बैठक कर सुरक्षा के आवश्यक मापदंड बनाए जाये साथ ही इन संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या व उसके आधार पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत की घटना एक सबक है. इसके मद्देनजर प्रदेश में इस तरह भी घटनाएं न हों इसके लिये सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाने चाहिए साथ ही इस तरह की घटनाओं पर जवाबदेही भी तय हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि उठाये गये सभी कदमों व व्यवस्थाओं की 15 दिन में रिपोर्ट उन्हे दी जाए ताकि इसके आधार पर शासन स्तर पर निर्णय लेकर उस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके.