खरगोन। खरगोन की जीवनदायिनी कुन्दा नदी के सफाई अभियान की शुरुआत की गई है. इसमें जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सांसद गजेंद्र पटेल, विधायक रवि जोशी सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.
खरगोन की लाइफलाइन कही जाने वाली कुंदा नदी की सफाई शुरू - World Environment Day
खरगोन नगर पालिका द्वारा कुन्दा नदी के सफाई अभियान की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और सांसद सहित कई नेता व अधिकारी उपस्थित रहे.
![खरगोन की लाइफलाइन कही जाने वाली कुंदा नदी की सफाई शुरू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3502876-thumbnail-3x2-img.jpg)
कुंदा नदी की सफाई शुरू
कुंदा नदी की सफाई शुरू
कुंदा सफाई अभियान को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि सफाई अभियान खरगोन टॉप पर है. उन्होंने इस दिशा में यह भी एक सार्थक पहल है. वहीं सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह सफाई अभियान की शुरुआत की, उससे लोगों में एक अच्छा संदेश गया है. लोगों में जागरूकता आई है. उन्होंने आगे कहा कि जिस विचारधारा को लेकर कांग्रेस संगठन तैयार हुआ था, वह कांग्रेस गांधीजी की विचारधारा को भूल गई है.
- कुन्दा नदी के सफाई अभियान की हुई शुरुआत
- जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और सांसद सहित कई नेता व अधिकारी रहे उपस्थित
- मंत्री सज्जन सिंह वर्मा खरगोन को सफाई में बताया टॉप
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान की तारीफ