सागर। 12 मई को सागर में चुनाव आयोजित किए गए. खुरई विधानसभा और सागर जिला मुख्यालय के पोलिंग बूथों पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ता मारपीट पर उतर आए.
कार्यकर्ताओं में बीच हुई भिड़ंत नरयावली नाका वार्ड स्थित मतदान केंद्र सीआर मॉडल स्कूल में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई. इस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसमें बीजेपी के नरयावली नाका वार्ड से बीजेपी पार्षद सोमेश जड़िया को कांग्रेसियों ने जमकर पीट दिया. जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
बताया जा रहा है कि घटना के समय स्कूल के अंदर मतदान चल रहा था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कांग्रेसी और बीजेपी कार्यकर्ता दोनों मौके से जा चुके थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घायल साथी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.
खुरई विधानसभा के पोलिंग बूथ पर हंगामा
खुरई विधानसभा से एक और पोलिंग बूथ से इसी तरह का मामला सामने आया है. सहोदरा बाई राय वार्ड के मतदान केंद्र पर बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में भाजपा कार्यकर्ता कमलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सागर लाया गया.
खुरई विधायक और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह दोनों घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. इस दौरान बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन और अभय दरे सहित लोकसभा प्रत्याशी राज बहादुर सिंह भी अस्पताल में मौजूद रहे. पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि इस घटना से लोकतंत्र को कलंकित करने की कोशिश की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूथ कैपचरिंग की कोशिश की, उन्हें रोकने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई.
घटना का विरोध करते हुए बीजेपी ने आज शहर बंद रखने की अपील की थी, लेकिन कुछ देर बाद ही प्रशासनिक अनुमति नहीं होने की बात कहकर बंद का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. अब बीजेपी ने मामले में शांतिपूर्ण विरोध और ज्ञापन सौंपने की बात कही है.