डिंडौरी। जिला अस्पताल में भारी अव्यवस्थाएं हैं. अस्पताल में डॉक्टर्स का समय पर नहीं आना और बिना बताए गायब हो जाना तो आम बात है. मरीजों की सही देखभाल नहीं होने से वे और उनके परिजन परेशान हैं और इलाज के लिए उन्हें घंटो इंतजार भी करना पड़ता है.
सिविल सर्जन ने किया जिला अस्पताल का मुआयना, 3 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी - mp news
नए सिविल सर्जन एके वर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं. कई डॉक्टर अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए, जिसके बाद 3 डॉक्टर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने सिविल सर्जन का प्रभार डॉक्टर एके वर्मा को सौंपा. 17 मई को प्रभार लेते ही सिविल सर्जन एके वर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण लिया. इस दौरान उन्हें अस्पताल में भारी अव्यवस्था देखने को मिली. सिविल सर्जन को मेल, फीमेल वार्ड प्रभारी के द्वारा काम में भारी लापरवाही देखने को मिली. वहीं कुछ चिकित्सकों के द्वारा तानाशाही पूर्ण रवैया देखने को मिला, जिसे गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने तीन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इनमें डॉ धनराज, डॉ गिरीश उपाध्याय, डॉ नीता श्रीवास्तव शामिल हैं.
सिविल सर्जन का कहना है कि जिला अस्पताल में कुछ डॉक्टरों का समय पर नहीं आना और बिना बताए गायब रहना आदत में शुमार है. जिसे सुधारने की कवायद की जा रही है. सिविल सर्जन डॉक्टर एके वर्मा ने बताया कि डॉ धनराज मेल वार्ड के मरीजों को देखने नहीं पहुंचे, वहीं महिला वार्ड के प्रभारी डॉ गिरीश उपाध्याय पिछले 2 दिनों से बिना छुट्टी लिए जिला अस्पताल से गायब थे. उन पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है.