मुरैना। देश में जय श्रीराम को लेकर राजनीति गरमा गई है. मुरैना में भी लोगों ने जय श्रीराम का विरोध करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. शहर के फाटक बाहर इलाके के व्यापारियों ने जय श्रीराम पोस्टकार्ड पर लिखकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजे हैं.
प. बंगाल की CM ममता बनर्जी के खिलाफ सड़कों पर उतरे शहरवासी, जय श्रीराम के कार्ड किए पोस्ट - mp news
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ पोस्टकार्ड भेजने का अभियान जारी है. यहां मुरैना में भी लोग पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध में सड़कों पर उतरे और उन्हें जय श्रीराम के कार्ड पोस्ट किए.
इन दिनों देशभर में तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ पोस्टकार्ड भेजने का अभियान चलाया हुआ है. इसी तारतम्य में फाटक बाहर क्षेत्र में पीजी कॉलेज के पास व्यापारियों ने जमा होकर उन्हें आधा सैकड़ा पोस्टकार्ड पर जय श्रीराम लिखकर ममता बनर्जी को भेजा. व्यापारियों ने कहा कि ममता सरकार राम का नाम लेने वालों को प्रताड़ित कर रही है. इस रवैये पर विरोध जताते हुए व्यापारियों ने ममता बनर्जी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसका विरोध करते रहेंगे.
⦁ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ पोस्टकार्ड भेजने का अभियान
⦁ मुरैनावासियों ने भी बंगाल की मुख्यमंत्री के पते पर भेजे जय श्रीराम के पोस्टकार्ड
⦁ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरे लोग
⦁ ममता बनर्जी पर जय श्रीराम बोलने वालों को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
⦁ ममता बनर्जी के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे