सोन नदी में पिकनिक मनाने गए दो बच्चो की मौत, इलाके में पसरा सन्नाटा - hospital
सोन नदी के खितौली घाट पर पिकनिक मनाने गए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई.
सोन नदी में डूबने से दो बच्चो की मौत
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र में सोन नदी के खितौली घाट पर पिकनिक मनाने गए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. दोनों उम्र की 14 वर्ष थी. शहडोल के वार्ड नंबर 16 घरौला मोहल्ला के कुछ बच्चे हर दिन की तरह रविवार को भी गुरुद्वारा पहुंचे हुए थे.संगीत की कक्षा के बाद सभी बच्चे शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर सोन नदी के खेतौली घाट के पास पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे.