मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

सोन नदी में पिकनिक मनाने गए दो बच्चो की मौत, इलाके में पसरा सन्नाटा - hospital

सोन नदी के खितौली घाट पर पिकनिक मनाने गए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई.

सोन नदी में डूबने से दो बच्चो की मौत

By

Published : May 5, 2019, 9:07 PM IST

शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र में सोन नदी के खितौली घाट पर पिकनिक मनाने गए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. दोनों उम्र की 14 वर्ष थी. शहडोल के वार्ड नंबर 16 घरौला मोहल्ला के कुछ बच्चे हर दिन की तरह रविवार को भी गुरुद्वारा पहुंचे हुए थे.संगीत की कक्षा के बाद सभी बच्चे शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर सोन नदी के खेतौली घाट के पास पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे.

सोन नदी में डूबने से दो बच्चो की मौत
बताया जा रहा है कि एक बच्चा बर्तन धोते समय वहीं गड्ढे में फिसल गया, जैसे ही वो बच्चा डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा भी गड्ढे में कूद गया लेकिन जहां बच्चे डूबे हैं वहां गहराई ज्यादा थी और दोनों ही बच्चों को तैरना भी नहीं आता था. पहुंचे बच्चे डूब चुके थे, तुरन्त परिजन भी पहुंचे उन्हें लगा कि उनमें अभी जान बाकी है तुरंत उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन तबतक उनकी मौत हो गई थी। अस्पताल में लाते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details