मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

CM शिवराज ने की कोरोना की समीक्षा बैठक, कहा-मृत्यु दर में भारी गिरावट - Cm shivaraj

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को लेकर मंत्रालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए सभी जिलों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Chief Minister take review meeting on Chrome
Chief Minister take review meeting on Chrome

By

Published : Jul 11, 2020, 1:35 AM IST

भोपाल।प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक की. सीएम ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर में पिछले एक एक सप्ताह में बड़ी गिरावट आयी है. पिछले सप्ताह 2 हजार 53 पॉजिटिव कैस आए हैं, जिनमें से 22 की मौत हुई है जो 1.1 प्रतिशत है. वहीं अभी तक प्रदेश में 12 हजार 481 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान के अंतर्गत अभी तक 66 प्रतिशत जनसंख्या का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है. इस दौरान 55 हजार 799 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 655 पॉजीटिव आए हैं.

झाबुआ जिले की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वहां से गुजरात राज्य के दाहोद जिले में आने-जाने से संक्रमण की आशंका है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोई भी बिना स्क्रीनिंग के जिले की सीमा में न आए. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिले में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर अधिक ध्यान दिया जाए. झाबुआ जिले में अभी 23 एक्टिव प्रकरण है, जबकि 15 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

शाजापुर जिले में भी तीन-चार दिनों में नए प्रकरण सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीज 36 हैं और 55 स्वस्थ हुए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि इस बात पर ध्यान दिया जाए कि नए प्रकरण कैसे रूकें. पॉजिटिव केस में 24 घंटे के अंदर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जानी चाहिए. प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग निरंतर बढ़ रही है. अब यह बढ़कर 11 हजार 261 प्रतिदिन हो गई है. किल कोरोना अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में सैम्पल लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details