मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

'स्कूल चले हम' अभियान का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया शुभारंभ - mp news

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झाबुआ से स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में जिले के प्रतिभावान छात्रों और खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया.

स्कूल चले हम

By

Published : Jun 24, 2019, 7:06 PM IST

झाबुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झाबुआ से स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत की. आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहर के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में जिले के प्रतिभावान छात्रों और खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. सीएम कमलनाथ ने मंच से बच्चों को किताबें भी वितरित की.

स्कूल चले हम


स्कूल चले हम अभियान में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से झाबुआ पहुंचे. शहर के उत्कृष्ट खेल मैदान में मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित किये और हरी झंडी दिखाकर शिक्षा रथ को रवाना किया. इस दौरान उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया सहित झाबुआ, अलीराजपुर और रतलाम के विधायक भी मौजूद रहे.


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्कूली बच्चों को प्रदेश का भविष्य बताते हुए ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करने और ज्ञान के सहारे देश की सेवा करने की बात कही. सीएम ने कहा कि स्कूल चले अभियान के साथ-साथ अब स्कूल में रुको अभियान शुरू करना पड़ेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभ दिलाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details