छतरपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसे देखते हुए नगर पालिका एवं स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काटे. वहीं कई जगह पर नगर पालिका सीएमओ अरुण पटेरिया ने लोगों से हाथ जोड़कर मास्क लगाने की अपील भी की.
सीएमओ ने हाथ जोड़कर की मास्क पहनने की अपील, बिना मास्क वालों पर हुई चालानी कार्रवाई
छतरपुर में नगर पालिका और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मास्क न लगाने वालों पर चलानी कार्रवाई की गई. साथ ही सीएमओ ने सभी नगरवासियों से मास्क लगाने के लिए हाथ जोड़कर अपील की.
शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने संयुक्त रुप से एक अभियान चलाया. इस अभियान के तहत डाकखाना चौराहे से होते हुए चौबे तिराहा, हटवारा रोड एवं चौक बाजार से होते हुए गल्ला मंडी में लोगों को समझाइश देते हुए चालानी कार्रवाई की गई. साथ की लोगों को मास्क पहनने एवं आसपास साफ सुथरा माहौल रखने की अपील की गई. इस अभियान की अगुवाई नगर पालिका सीएमओ अरुण पटेरिया कर रहे थे.
सीएमओ अरुण पटेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं, यही वजह है कि लोगों को हर तरीके से समझाने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले की स्थिति खराब हो लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी समझने खुद भी मास्क पहने और लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा मास्क पहनने के लिए कहे, बिना बात के कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले वरना चालानी कार्रवाई की जाएगी.