मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बच्चों को भीख मांगता देख बाल आयोग के अध्यक्ष ने सड़क पर लगाई अधिकारियों की क्लास, दी ये चेतावनी - Sanchi, Vidisha

भीख मांग रहे बच्चों को देखकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने जताई नाराजगी. महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो

By

Published : Sep 8, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 10:06 PM IST

विदिशा। सड़क पर मासूम बच्चे भीख मांग रहे थे, तभी अचानक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की नजर उन पर पड़ गई. जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सड़क पर जमकर लताड़ा और अधिकारियों को चेतावनी दी कि आगे से इस तरह की लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए.

भीख मांग रहे बच्चों को देखकर भड़के राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष

सांची जनपद के अधीन राजीव नगर गांव में अचानक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो पहुंच गए. अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि गांव के अधिकतर बच्चे सड़क पर भीख मांगने का काम करते हैं. जिसके बाद अध्यक्ष, अधिकारियों पर बुरी तरह से भड़क गए और उन्हें जमकर फटकार लगाई.

इस दौरान बाल आयोग के अध्यक्ष ने सलामतपुर ग्राम पंचायत में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सड़क पर भीख मांगने वाले बच्चों को सरकार से आखिर क्या-क्या लाभ दिलवा सकते हैं. जिससे ये बच्चे भीख मांगना छोड़ दें. इस दौरान अध्यक्ष ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि एक ओर पीएम देश के बच्चों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं चला रहे हैं, लेकिन उन योजनाओं का धरातल पर असर नहीं दिख रहा है.

Last Updated : Sep 8, 2019, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details