भोपाल।राजधानी में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार नाबालिक बच्चियों के साथ छेड़छाड़ ओर दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं. तजा मामला टीटी नगर इलाके से सामने आया है, जहां छत पर ठहल रही युवती को एक युवक पांच सौ का नोट दिखा कर अश्लील इशारे कर रहा था. जिस पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है.
युवती को नोट दिखाकर अश्लील इशारे करता था आरोपी, शिकायत के बाद मामला दर्ज - Bhopal news
भोपाल जिले के टीटी नगर इलाके में एक युवक एक युवती को 500 का नोट दिखाकर अश्लील इशारे कर रहा था, मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह छत पर ठहल रही थी, तभी अज्ञात युवक वहां आया और पांच सौ रूपए का नोट दिखाकर अश्लील इशारे करने लगा. जिस पर महिला ने विरोध किया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे दो दिन पहले से तंग कर रहा था, जिससे परेशान होकर उसने शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं पुलिस ने अज्ञात अरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अक्सर आवारागर्दी करने वाले लड़के इस तरह की हरकत को अंजाम देते रहे हैं, अच्छी बात है कि विवाहिता ने हिम्मत दिखाकर पुलिस को शिकायत की है.