आगर मालवा। कृषि उपज मंडी की पूजा इंटरप्राइजेज के कर्मचारी के साथ 20 लाख रुपये की लूट हुई. मामले का विरोध करते हुए व्यापारियों ने रैली निकालकर नारेबाजी की. साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. सोमवार को व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन को 48 घंटे के अंदर बदमाशों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है. अगर 48 घंटे में बदमाश नहीं पकड़े जाते हैं, तो व्यापारी मंडी में खरीदी बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
व्यापारी से 20 लाख रुपए की लूट का मामला, विरोध में निकाली गई रैली - Puja Enterprises Agar Malwa
सोमवार को मंडी व्यापारी एसोसिएशन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर नारेबाजी की गई.
सोमवार को मंडी व्यापारी एसोसिएशन द्वारा आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर नारेबाजी की गई. व्यापारियों ने बताया कि लूट की घटना को 3 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है. पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम है.
पूजा इंटरप्राइजेज के मालिक पीयूष अग्रवाल का कहा कि अगर 48 घंटे में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते हैं, तो अनिश्चिकाल के लिए मंडी में व्यापार बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि बीते दिनों दिनदहाड़े पूजा इंटरप्राइजेज के कर्मचारी की आंखों में मिर्ची झोंककर 20 लाख रुपए दो अज्ञात बदमाशों ने लूट लिए थे. ये पैसे एचडीएफसी बैंक से निकाल कर ले जाए जा रहे थे.