इंदौर।जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर चोरों ने लसूड़िया थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की शिकायत फरियादी ने लसूड़िया पुलिस को भी की है. जिस पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पशु चिकित्सक के सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की नगदी पार
इंदौर जिले की शिखर जी कॉलोनी में चोरों ने एक पशु चिकित्सक के सूने घर में धाबा बोलते हुए लाखों रुपए की नगदी पार कर दी. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के शिखर जी कॉलोनी की बताई जा रही है. जहां चोरों ने एक पशु चिकित्सक के सूने घर को निशाना बनाया और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. घटना के समय परिवार राखी मनाने के लिए ग्वालियर गया हुआ था. जब वह घर पर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था. वहीं घर की अलमारी में जो सोने-चांदी के जेवरात के साथ विदेशी करंसी रखी हुई थी. जिसे चोर लेकर फरार हो गए. पशु चिकित्सक ने अपने शौक के लिए विदेशी करेंसी 22 हजार के आसपास आंकी जा रही है रखी थी, उसी अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात चुराकर फरार हो गए.
वहीं चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमे देखा जा सकता है कि चोर कॉलोनी की दीवार फांदकर घर तक पहुंचते हैं, जो मेन गेट है उसे अपने पास मौजूद हथियारों के माध्यम से तोड़ते हैं और घर के अंदर प्रवेश करते हैं. चोरों की संख्या 3 बताई जा रही है, जो तकरीबन आधे घंटे तक घर में मौजूद रहे और पूरी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. वहीं जिस समय चोरों ने घर को निशाना बनाया, उस समय कॉलोनी में सुरक्षा के बतौर 7 से अधिक गार्ड मौजूद थे. लेकिन किसी भी गार्ड ने उस दरमियान कॉलोनी की उस गली में दौरा नहीं किया, जिसके कारण आसानी से चोरों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये.