मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

BSP ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फैसला - lok sabha election result 2019

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डीपी चौधरी को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए रमाकांत पिप्पल को कमान सौंप दी है. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली में आयोजित हुई समीक्षा बैठक के बाद ये फैसला किया गया है.

BSP ने बदला प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Jun 3, 2019, 8:29 AM IST

भोपाल| लोकसभा निर्वाचन 2019 में करारी हार के बाद अब बहुजन समाज पार्टी को लगने लगा है कि उसका जनाधार मध्यप्रदेश में खिसक रहा है. इसे देखते हुए दिल्ली में आयोजित की गई समीक्षा बैठक के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डीपी चौधरी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है.

BSP ने बदला प्रदेश अध्यक्ष


प्रदेश में जिस तरह का प्रदर्शन अब तक बहुजन समाज पार्टी का रहा है, इस आधार पर पार्टी सुप्रीमो को पूरी उम्मीद थी कि 1 से 2 सीटें कम से कम बीएसपी के खाते में आएंगी, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में एक भी सीट बीएसपी को नहीं मिली. इस करारी हार का असर प्रदेश की कार्यकारिणी पर पड़ सकता है. बीएसपी सुप्रीमो ने मध्य प्रदेश की कमान इंजीनियर रमाकांत पिप्पल को सौंपी है. बता दें कि रामाकांत ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी रहे हैं और मायावती के काफी करीबी भी माने जाते हैं. यही वजह है कि मायावती ने रमाकांत पर अपना भरोसा जताया है, ताकि मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बीएसपी को मजबूत स्थिति में लाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details