भोपाल| राजधानी के BRTS कॉरिडोर को लेकर मंत्रालय में देर रात विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने बैठक की. बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान दिनभर में की गई कार्रवाई और भोपाल के बीआरटीएस कॉरिडोर के परीक्षण पर भी चर्चा की गई. दिल्ली से आए विशेषज्ञों ने BRTS कॉरिडोर में मिली खामियों को भी बताया है.
BRTS कॉरिडोर का CRRI के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट ट्रैफिक इंजीनियरिंग और सेफ्टी डिवीजन डॉ. एस. वेलमुरूगन और उनकी टीम 4 माह में परीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को देगी. इस परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि दिल्ली में डॉ. वेलमुरुगन की रिपोर्ट के आधार पर ही BRTS कॉरिडोर को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी.