छिंदवाड़ा। चार साल के लंबे इंतजार के बाद शनिवार को महाराष्ट्र कीलोद से भिमालगोधि गांव तक ब्रॉडगेज ट्रेन का शुभारंभ किया गया. वहीं जब ट्रेन भीमालगोधि रेलवे स्टेशन पहुंची, तो बड़ी संख्या में लोगों ने फूल-मालाओं के साथ नई ट्रेन का स्वागत किया.
छिंदवाड़ा: 4 साल के इंतजार के बाद दौड़ी ब्रॉडगेज ट्रेन, लोगों ने किया स्वागत - ब्रॉड गेज ट्रेन
लंबे इंतजार के बाद शनिवार को महाराष्ट्र के कीलोद से भिमालगोधि गांव तक ब्रॉडगेज ट्रेन का नगर पालिका अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया.
ट्रेन सुबह 10:30 बजे तक सौंसर रेलवे स्टेशन पहुंची. वहीं इतवारी से भीमालगोधि तक ट्रेन का बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया. लंबे समय के बाद में शुरू हुई ट्रेन को देखने के लिए बच्चे हों या बूढ़े, सभी में उत्साह देखने को मिला. ट्रेन के पहले दिन की सवारी करने को लेकर भी कई लोगों में उत्साह नजर आया. लोग पिकनिक मनाने के उद्देश्य से भी ट्रेन के जरिए भिमालगोधि पहुंचे.
नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, अतुल जुननकर, जिला कांग्रेस महामंत्री अनिल ठाकरे, सभापति पवन सरोदे ट्रेन को लेकर आए. इन्होंने ड्राइवर और गाड़ी का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया. स्टेशन मास्टर मुन्ना कुमार ने बताया कि प्रथम दिन सौसर से भिमालगोधि तक 147 यात्रियों ने टिकट निकालकर यात्रा की. रेलवे के द्वारा सौसर से भिमालगोधि तक का किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया है. प्रथम दिन 147 रुपए के टिकट के अनुसार 1,470 रुपये की सौसर रेलवे को आय हुई है.