मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

इस गांव के लोगों को नहीं मिला पीएम की योजना का फायदा, वोटिंग नहीं कर जताया विरोध - एमपी इलेक्शन

कुंडली खेड़ा गांव में किसी भी तरह का विकास कार्य ना होने के चलते ग्रामीण परेशान है. जिसके चलते लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है.

मतदान का बहिष्कार

By

Published : May 13, 2019, 9:58 AM IST

राजगढ़। जीरापुर तहसील के अंतर्गत कुंडली खेड़ा गांव में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. गांव में किसी भी तरह का विकास कार्य गांव में नहीं हुआ है. जब तक प्रशासन ग्रामीणों को मांगें पूरी होने का आश्वासन नहीं देती, तब तक वह मतदान नहीं करेंगे.

मतदान का बहिष्कार

गांव में पानी की भी काफी समस्या है. गांव के हैंडपंप सूख रहे हैं. महिलाओं को पानी भरने के लिए तीन किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है. कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें ई-टॉयलेट का लाभ भी नहीं मिलता है.

परेशानियों के चलते लोगों ने कल हुए मतदान का बहिष्कार किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद वो नहीं माने. मतदान केंद्र के पास पहुंचने के बावजूद लोगों ने वोटिंग नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details