नीमच। जिले के मनासा में रक्तदाता क्लब द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से शासकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मनासा और आसपास के क्षेत्र से युवाओं ने मिलकर 125 यूनिट रक्तदान किया. इस दौरान क्षेत्र के युवाओं के साथ एक जोड़े ने भी रक्तदान किया. इसके अलावा प्रेस क्लब पत्रकार साथियों ने भी रक्तदान किया.
मनासा में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा - रक्तदान शिविर नीमच
नीमच जिले के मनासा में रक्तदाता क्लब द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मनासा और आसपास के क्षेत्र से युवाओं ने मिलकर 125 यूनिट रक्तदान किया.
रक्तदाता मनासा क्लब के अध्यक्ष राकेश खींची ने बताया कि साल 2014 से लगातार रक्तदाता क्लब रक्तदान संबंधित सेवाएं देते आ रहा है. इस क्लब के माध्यम से तहसील ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के साथ अन्यत्र भी सेवाएं दी जा रही हैं.
रक्तदाता क्लब मनासा को अपनी सेवाओं के लिए अभी तक 7 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. रक्तदान शिविर आयोजन के दौरान मौके पर थाना प्रभारी कन्हैया लाल डांगी, डॉक्टर, घायल और कई अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.